रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में 50 /- हजार वाद लगाये गये थे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित किया गया था जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर लोगो के वादों का निपटारा कराया गया इस मौके पर जिला सेवा प्राधिकरण की सचिव शबिस्ता अकिल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन इस लिये किया जाता है लोगों के मन मे यह भावना न रहे कि अमीरोंको ही न्याय मिलता है इस राष्ट्रीय लोक अदालत में गरीबों को भी सुलभ और सस्ता न्याय दिलाया जाता है जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शबिस्ता अकिल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के सभी विभागों के अधिकारियों को अधिक से अधिक मामले के निस्तारण के दिशा निर्देश दिए गए थे वादो का निपटारा कराया जा सके उन्होंने ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बड़े मामले नहीं आते छोटे मामलों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निपटारा कराया जाता है राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 132021 मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें न्यायलयों में लंबित 7723 का निस्तारण करते हुए कुल मु 5035992/_ रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया प्री लिटिगेशन ( मुकदमा करने से पूर्व) के कुल 124298 मामले का निस्तारित किये गये वही राष्ट्रीय लोक अदालत मे मनोज कुमार जनपद न्यायधीश बागपत कुल 02 मामलों का निस्तारण किया गया मनोरमा प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय द्बारा 52 वादो का निस्तारण करते हुए कुल 9,25,500/ रूपये का भरणपोषण दिलवाया गया रचना अरोरा पीठासीन अधिकारी मोटर दूर्घटना दावा अधिकरण द्बारा 04 मुकदमो का निस्तारण करते हुए 192000/ रूपये की क्षतिपूर्ति दिलायी गयी मीनू शर्मा ए0 डी 0जे0 1 के द्बारा 05 मुकदमे का निस्तारण करते हुए 26500/ रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया , विजय राजे सिसोदिया ए0 डी0 जे( विशेष न्यायधीश) एस0 सी0 एस0 टी0 द्बारा 05 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 40,500/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया , पूनम राजपूत ए0 डी0 जे0 द्बारा 351 मुकदमों का निस्तारण किया गया संजीव कुमार ए0 डी0 जे0( पोक्सो) द्बारा 03 मुकदमों का निस्तारण किया करते हुए 35,500/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया पवन कुमार ए0 डी0 जे0( एफ0 टी0 सी0 _1 ) द्बारा 08 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 2500/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया नीरू शर्मा ए0 डी0 जे 0(एफ0 टी 0 सी0 ढुढु) द्बारा 04 मुकदमों का निस्तारण करते हुये 40,000/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया रतनम श्रीवास्तव सी0 जे0 एम0 के द्बारा 1705 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 318400/ रुपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया सोनाली पूनिया द्धारा उत्तराधिकार वाद निस्तारण करते हुए 11,43,052/ रुपये उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किये गए निधि वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्बारा 650 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 39500/ का अर्थदण्ड वसूल किया गया स्वाति वर्मा सिविल जज (सी0 डि0 _11) त्वरित द्बारा 654 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 57200/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया प्रवीन कुमार प्रियदर्शी अपर सिविल जज ( जु0 डि0) त्वरित न्यायलय द्बारा 1100
मुकदमों का निस्तारण करते हुए 113750/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया रजनीश कुमार न्यायधिकारी ग्राम न्यायालय बडौत द्बारा 704 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 101970/ रूपये का अर्थदण्ड वसूल किया गया बैंक ऋण वसूली से संबंधित 253 खाते का निस्तारण करते हुए मौके पर कुल 8727400/ रुपये बैंक को प्राप्त हुऐ , शबिस्ता अकिल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्बारा लोक अदालत में पहुंचने वाले समस्त लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत में पहुंचने आभार व्यक्त किया गया।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *