रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/ बागपत पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय की अध्यक्षता में एक अहम गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में समस्त क्षेत्राधिकारी एसके भदोरिया ( सीओ) बागपत, प्रीत सिंह ( सीओ) खेकड़ा विजय चौधरी (सीओ) बडौत एवं थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, बागपत, थाना प्रभारी मनोज कुमार चहाल बडौत, थाना प्रभारी चांदीनगर संजय सिंह थाना प्रभारी बच्चू सिंह, थाना प्रभारी देवेश शर्मा थाना प्रभारी शिव दत्त बिनौली
उपस्थित रहे, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण, शांति व्यवस्था और कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करना था। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य में कानून के प्रति विश्वास बनाए रखना और त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया देना प्राथमिकता होनी चाहिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों में आने वाली प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लिया जाए और उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए और पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
बैठक में आगामी त्योहारों एवं संभावित जनसमूह वाले आयोजनों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई। पुलिस अधीक्षक ने साफ तौर पर कहा कि कानून व्यवस्था में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *