ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ; आमिर हूसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बाइक पर बैठकर घर जा रहे युवक पर इटव्वा चौराहे पर घात लगाए बैठे तीन दबंगों ने लोहे की रोड एवं लाठी डंडों से जानलेवा हमला करते हुए लहू लोहान कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।ग्राम इटव्वा निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र भगवान सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया 13 मई 2025 शाम लगभग 07:10 बजे, इटव्वा चौराहे से अपने घर की तरफ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था। जिसमें पहले से ही घात लगाए बैठे तीन दबंगों ने कृष्ण सिंह पुत्र सुबेग सिंह निवासी ग्राम केलाबंदवारी पहले से ही इटव्वा चौराहे पर खड़ा था और दो लोग करन सिंह पुत्र सुबेग सिंह निवासी केलाबंदवारी व अमन सिंह पुत्र कस्तूर सिंह निवासी ग्राम इटव्वा वहीं 200 मीटर दूर खड़े थे।तीनों लोग लौहे की रॉड्स, लाठी डंडों से लैस होकर मुझे घेर कर जानलेवा हमला किया जिसमें सिर में गंभीर चोट आई है। मेरे सिर में 8 टाके आए है। मैंने 11 मई 2025 को बन्नाखेड़ा चौकी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी जिस पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गई थी।पीड़ित राजेंद्र सिंह ने कहा अपराधी किस्म के लोग हैं मुझे इसे अपनी जान का खतरा बना रहता है आए दिन मेरी फील्डिंग करते हैं। वहीं कोतवाल प्रवीण सिंह कोश्यारी ने कहा आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा क्षेत्र में गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे कानून को अपने हाथ में लेने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।