ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के अंतर्गत जल जीवन मिशन द्वारा गांव की सड़क,गलियों में पाइपलाइन बिछाई गई सड़क,नलियोयों को दुरुस्त नहीं किया गया। गांव में पाइपलाइन लीकेज हो जाने के कारण ग्रामीणों के घरों में प्रदूषित पानी पहुंच रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। पूर्व राज्य मंत्री राजेश कुमार किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग द्वारा जेई प्रभात जोशी को सख्त निर्देश दिए गए। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद अजय भट्ट ने जांच करने के निर्देश दिए हैं जो भी इसमें लिप्त पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी 2 करोड़ की पेमेंट का भुगतान भी रोक दिया गया है जब तक कार्य पूर्ण नहीं हो जाता शेष धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित गांव महेशपुरा में उत्तराखंड पेयजल निगम एवं हर घर नल योजना केंद्र सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत 4 करोड़ 81 लाख 47000 की लागत से ग्राम समूह पेयजल योजना से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया। ग्रामीणों के घरों में पानी तक नहीं पहुंच पा रहा है जो पाइपलाइन सड़क को क्षतिग्रस्त कर बिछाई गई है।
जल जीवन मिशन के द्वारा गांव की सड़क क्षतिग्रस्त कर दी गई पाइपलाइन बिछाने के बाद भी सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने पाइपलाइन की लीकेज एवं सड़कों की मरम्मत करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया पूर्व राज्य दर्जा मंत्री राजेश कुमार ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। जल जीवन मिशन के जेई प्रभात जोशी को लहज़े में कहा जल्द ही पाइपलाइन लीकेज ठीक की जाए और सड़कों की मरम्मत की जाए।ग्रामीणों को शुद्ध पानी पीने के लिए मिल सके। लापरवाही वर्तने वाले अधिकारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।राकेश गुप्ता,फुरकान रजा,राधे सैनी, आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *