ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: मदर इण्डिया पब्लिक स्कूल की नयी छात्र परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेश चन्द्र उनियाल जी ने नयी छात्र परिषद को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। नयी छात्र परिषद में हैडब्वाय के पद पर मनराज सिंह, हैडगर्ल के पद पर प्रगति यादव, डेप्युटी हैडब्वाय के पद पर अयाजुद्दीन खान, डेप्युटी हैडगर्ल में कोमलजीत कौर, स्पोर्ट कैप्टन बालक के पद पर मौ० अनस एवं स्पोर्स्ट कैप्टन बालिका के पद पर प्रीत कौर को शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर विकास पंत, के०के० जोशी, जसपाल सिंह, शशिकान्त ओझा, प्रदीप पाण्डे, अमीर हसन, अनिकेत शर्मा अनुभव जैन, लोकेश अधिकारी, विशाल काण्डपाल, नीलम शर्मा, कृतिका बत्रा, तेजेन्द्र कौर, ज्योति भारद्वाज, श्रद्धा राणा, हरमीत कौर, गुरप्रीत कौर, रविन्द्रपाल सिंह, विक्रम सिंह, सर्वजीत कौर, अजय सहित सभी अध्यापक अध्यापिकाओं ने नयी छात्र परिषद को शुभकामनाएँ प्रदान की।पूर्व छात्र परिषद के हैडब्वाय सुमितनाथ एवं हैडगर्ल महकदीप कौर ने नयी छात्र परिषद को कार्यभार प्रत्यर्पित करते हुए विद्यालय प्रशासन, सभी अध्यापक अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *