ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 22 अगस्त- नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र प्रेषित कर जनहित में बाजपुर मुख्यमार्ग को तत्काल गड्ढ़ामुक्त करवाये जाने की माँग की है। चेयरमैन गित्ते ने कहा कि बाजपुर मुख्यमार्ग पर जगह-जगह गड्ढ़े होने से राहगीरों व व्यापारियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। भगत सिंह चौक, रेलवे क्रासिंग व मुंडिया तिराहे पर बने बड़े-बड़े गड्ढ़ों से रोजाना दुर्घटनायें घटित हो रही है और राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बाजपुर मुख्यमार्ग खस्ताहाल होने के चलते उड़ती धूल से भी आम जन बेहाल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी नो एण्ट्री का कड़ाई से पालन करवाये जाने की माँग की है।