ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: स्वास्थ्य विभाग अपार मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डीपी सिंह सीएमएस डा पीडी गुप्ता तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट की संयुक्त टीम ने दो निजी अस्पतालों में छापामारी की जिससे हड़कंप मच गया।
संयुक्त टीम ने निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ 6 आशा वर्कर को बैठक करते हुए पकड़ लिया।
एसीएमओ डॉ डीपी सिंह ने कहा आशा को नौकरी से निलंबित करने की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी नितिन भदोरिया को भेजी जाएगी। टीम ने एक सप्ताह के भीतर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।एसीएमओ डॉ डीपी सिंह को सूचना मिली बाजपुर के मुख्य मार्ग स्थित निजी अस्पताल में प्रबंधन द्वारा आशा के साथ बैठक की जा रही है। सूचना मिलते ही एसीएमओ डॉ डीपी सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल में छापेमारी की। जहां टीम को मौके पर चार आशा मिली, जबकि दो आशा वर्कर्स अधिकारियों के आने से पहले ही अस्पताल से रवाना हो गई। इसके उपरांत टीम ने साईं अस्पतालो में छापेमारी की टीम को मौके पर पंजीकृत चिकित्सा नहीं मिली।अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल का रजिस्ट्रेशन,अग्निशमन विभाग की एनओसी, नगर पालिका से बायो मेडिकल वेस्ट की एनओसी नहीं दिखाई गई। अस्पताल में बिना महिला चिकित्सक के डिलीवरी कराया जाना भी पाया गया।एसीएमओ डॉ डीपी सिंह ने अस्पताल संचालक को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान एसीएमओ ने कहा जिलाधिकारी द्वारा निजी अस्पताल में प्रसव करवाने वाली आशा वर्कर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।सीएमएस डॉ पीड़ी गुप्ता, जिला आशा समन्वयक निधि शर्मा,प्रदीप मेहर,ब्रजबाला सहित मौजूद रहे।