रिपोर्ट मौहशिन खान।

अलीगढ़ / कुरेशी समाज के लोग सड़कों पर उतर आए हैं कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान के बदले भाजपा मंत्री को जेल भेजने की मांग की है।
सोफिया कुरैशी को लेकर भाजपा मंत्री द्वारा दिए गए बयान के बाद अलीगढ़ में कुरैशी समाज ने भाजपा मंत्री का पुतला फूंक कर। विरोध जताया है।
कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा दिए गए बयान के बाद अलीगढ़ में अल कुरेश समिति के द्वारा बड़ा प्रदर्शन किया है उनके द्वारा अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप पार्क से लेकर जिला कलेक्टरेट अलीगढ़ तक जमकर प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के मंत्री को जेल की सलाखों के पीछे भेजने की मांग की है आक्रोशित लोगों के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के मंत्री विजय शाह का पुतला भी दहन किया है मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा पुतले को छीन ने की कोशिश की गई लेकिन अल कुरेश समिति के पदाधिकारियों के द्वारा मंत्री का पुतला फूंकते हुए बड़ी कार्रवाई की मांग की है साथ ही उनके द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा है। संस्था के नेता सगीर अहमद के द्वारा मांग की है, जो देश की सेना के बारे में अपमानित करने का बयान देता है ।ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे भेज देना चाहिए। जल्द ऐसे लोगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो अल कुरेश फाउंडेशन के बैनर तले देश भर में बड़े प्रदर्शन किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार होगी अल कुरेश समिति के पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया जिस तरह से सरकार के मंत्री ही सेना में तैनात सोफिया कुरैशी को लेकर बयान दे रहे हैं उन पर मोजूदा सरकार के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिसको लेकर कोर्ट के द्वारा स्वत संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई के आदेश दिए तो मौजूदा वहां के प्रशासन के द्वारा छोटी-मोटी धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा देशद्रोह से कम की धाराओं में मुकदमा दर्ज होने पर मंत्री को जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाया जा सकता यही कारण है उनके द्वारा जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए आज अलीगढ़ में विजय शाह का पुतला दहन किया गया है बयान देने वाले मंत्री को गिरफतार नहीं किया गया तो बड़ा अभियान देशभर में चलाया जाएगा,
क्या कहते है वरिष्ठ छात्र नेता जानिब हसन
पूरे मामले पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता जानिब हसन के द्वारा बताया गया मोजूदा हालत में जिस तरह से बेटियों को लेकर सरकार के द्वारा तमाम योजनाये चलाई जा रही है वहीं बेटियों को लेकर मोजूदा सरकार के एक मंत्री के द्वारा विवादित बयान दिया जा रहा है साथ ही ऐसे समय पर जब देश की बेटी सेना में तैनात हो और सेना के बड़े पद पर कार्य करते हुए दुश्मन के छक्के छुड़ाने का काम कर रही हो ऐसे समय पर उनके खिलाफ उनको अपमानित करने का बयान भारतीय जनता पार्टी के मंत्री के द्वारा दिया जा रहा है ऐसे बयान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इससे देश की सेना का मनोबल टूटने की कगार पर पहुंचता है आपस में बिखराव पैदा होते हैं,सेना को लेकर कोई भी बयान देने से पहले मंत्रियों को सोच लेना चाहिए , लेकिन मोजूदा समय में सेना को लेकर जो टिप्पणी की गई है इसमें बड़ी कार्रवाई होना जरूरी है देशद्रोह की धाराओं में मुकदमा पंजीकरण नहीं किया गया तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उनके द्वारा आज एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से दिया है जिसमें उनके द्वारा मांग की है मंत्री ने जो बयान दिया है वो देशद्रोह की धारा में आता है उसपर मुकदमा दर्ज करने के बाद उनको सलाखों के पीछे भेजने का काम नही किया गया तो बड़ा प्रदर्शन होगा,
एसीएम आशुतोष कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कर्नल सोफिया को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अल कुरैशी समिति के द्वारा जिलाधिकारी के नाम उन्हें सोपा गया है उनके द्वारा ज्ञापन को प्राप्त कर लिया गया है इस ज्ञापन को आगे उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया जाएगा।