भेड़िए ने लोगों का जीना किया दुर्लभ, एक और महिला को किया घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स/ मेराज अहमद ब्यूरो चीफ
बहराइच महसी के ग्राम पंचायत भवानीपुर निवासी महिला पर देर रात को भेड़िया ने हमला कर दिया। महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सहमी महिला की आवाज भी गायब हो गई है। जिले में भेड़िया का हमला रुक नहीं रहा है। प्रतिदिन किसी न किसी पर भेड़िया हमला कर रहा है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवानीपुर के मजरा कोरियनपुरवा पुष्पा देवी (50) पत्नी प्रताप बुधवार रात में अपने घर के बरामदे में सो रही थी। रात 10:30 बजे के करीब आदमखोर भेडिया ने गला पकड़ कर अपना निवाला बनाना चाहा, लेकिन बुजुर्ग महिला के शोर मचाने से पास पड़ोस के लोगों ने दौड़कर महिला की जान बचाई और भेड़िया भाग गया। परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी महसी में प्राथमिक उपचार के लिए लाए, जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया। घटनास्थल का वन,व पुलिस ने निरीक्षण किया।
Post Comment