×

टेंपो की बाइक से टक्कर में पांच लोग घायल।

महेश वर्मा ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट।

शमशाबाद फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव र ज ला म ई स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के पास दोपहर बाइक एवं टेंपो में टक्कर हो गई। जिसमें महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव सहसा जगदीशपुर निवासी रामनिवास बाइक से अपनी पत्नी विनीता एवं पुत्र राहुल के साथ कायमगंज से फैज बाग की तरफ आ रहे थे। गांव के निकट स्थित डीएवी इंटर कॉलेज के पास कायमगंज जा रहे टेंपो की बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। टेंपो में सवार थाना बहू दरवाजा के गांव नगला खैर बंद निवासी मनोज कुमार एवं उनकी पत्नी गुड्डी देवी टेंपो में दब गई। ग्रामीण ऑन ने टेंपो को सीधा करके उन्हें बाहर निका ला। बाइक सवार दंपति एवं उनके पुत्र भी घायल हो गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर अलीम अंसारी ने सभी घायलों को लोया अस्पताल को रेफर कर दिया।

Post Comment

You May Have Missed