×

न्यायधीश संजय मलिक के निर्देशन मे बडौत ब्लॉक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन



न्यायधीश संजय मलिक के निर्देशन मे बडौत ब्लॉक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत / तहसील बडौत / बडौत ब्लॉक में न्यायधीश संजय मलिक बागपत के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत की और से बडौत ब्लॉक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया उपरोक्त शिविर में शिव कुमार!!! अपर जिला एवं संत्र न्यायधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बागपत के द्वारा महिलाओं के संवेधानिक अधिकार समान कार्य की एवज़ में समान वेतन कार्यस्थल पर लैगिक उत्पीड़न घरेलू हिंसा निशुल्क विधिक सहायता आदि के बारे में एवं बच्चों के संबंध में बाल श्रम बाल विवाह भरण पोषण शिक्षा के अधिकार आदि के संबंध में जानकारी दी गयी खण्ड विकास अधिकरी ज्योति बाला द्वारा राज्य सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों के हित हित में संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई

Previous post

नगर स्थित 99 यू0पी0 बटालियन एन सी सी के मुख्यालय पर वाराणसी ‘बी’ ग्रुप एन सी सी हेडक्वार्टर के नवनामित ग्रुप कैप्टन विकास कुमार पंजियार ने बुधवार को बटालियन का दौरा किया

Next post

निर्माणाधीन गौशाला में खराब मानक मिलने से डीएम खफा, रुकवाया काम, जाँच के आदेश

Post Comment

You May Have Missed