×

निर्माणाधीन गौशाला में खराब मानक मिलने से डीएम खफा, रुकवाया काम, जाँच के आदेश

ईस्ट इंडिया टाइम्स क्राइम रिपोर्टर सुधीर कुमार।

फर्रूखाबाद/मोहम्मदाबाद। जिलाधिकारी डॉ.वीके सिंह द्वारा निर्माणाधीन गौशाला अचरौड़ा का निरीक्षण किया गया। जिसम निर्माण कार्य घटिया मिलने पर कार्य में रोंक लगा दी| जबकि किये गये निर्माण कार्य की जाँच करानें के भी आदेश दिये हैं |
डीएम ने गौशाला में निर्माण कार्य की गुडवत्ता खराब पायी गयी, पिलर की ढलाई ठीक नही पाई गई, दो शेड का काम अधूरा व दो शेड का काम शुरू हुआ नही पाया गया, कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को अगस्त तक कार्य समाप्त करना था केवल 25 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है, डीपीसीकी क्वालिटी खराब पाई गई, चिनाई सही तरीके से नही हुई है, ईट दोयम दर्जे की पायी गयी| कार्यदायी संस्था का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित नही पाया गया, वर्कमैनशिप, कार्य की क्वालिटी मानक के अनुरूप नही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य रुकवाने व कार्य की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जाँच कराने के निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि अधिकारी रहे |

Previous post

न्यायधीश संजय मलिक के निर्देशन मे बडौत ब्लॉक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

Next post

भाई के ससुराल से आए लोगो ने घर में घुसकर लाठी, डंडा और धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला केस दर्ज

Post Comment

You May Have Missed