पति-पत्नी के विवाद में युवक ने तालाब में खुदकर की आत्महत्या
बागपत में एक युवक ने तालाब में कूद कर अपनी जान दे दी। युवक का अपनी पत्नी से विवाह चल रहा था जिसके बीच पत्नी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस के आने की सूचना मिलते ही युवक तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई ग्रामीणों ने घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पूरे मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मितली गांव का है जहां संदीप (34) का पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था और शाम के समय दोनों में कहा सुनी हुई। इसके बाद उसकी पत्नी ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी और पुलिस आने की सूचना लगते ही संदीप ने तालाब में छलांग लगा दी। तालाब में संदीप की डूबने से मौत हो गई ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाल दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भिजवाकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस परिवार के लोगों से पूछताछ कर रही है। सीओ हरीश भदौरिया ने बताया मामले की जांच की जा रही है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment