आज़मगढ़-

आजमगढ़, 25 मई — शांति नर्सिंग होम, जो कि हेड पोस्ट ऑफिस के सामने, सिविल लाइन, आजमगढ़ में स्थित है, में रविवार को एक निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रातः 10 बजे से शाम 2 बजे तक चला, जिसमें कुल 48 मानसिक रोगियों का उपचार किया गया।

इस शिविर का संचालन डॉ. आकाश श्रीवास्तव (M.B.B.S., M.D. – न्यूरो साइकियाट्री), वरिष्ठ न्यूरो साइकियाट्रिस्ट द्वारा किया गया। शिविर में आए मरीजों की निःशुल्क जांच की गई और आवश्यक दवाओं का वितरण भी मुफ्त में किया गया। डॉ. आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मानसिक रोगों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इनका इलाज पूरी तरह संभव है।

उन्होंने यह भी बताया कि उनके क्लिनिक में निम्नलिखित मानसिक व स्नायु संबंधी समस्याओं का सफलतापूर्वक इलाज किया जाता है —
सिर दर्द, माइग्रेन, बेचैनी, घबराहट, उदासी, चिड़चिड़ापन, शक की आदत, अकेले में बुदबुदाना, नींद की कमी, नकारात्मक विचार, आत्महत्या की प्रवृत्ति, अत्यधिक बोलना, फोबिया, बार-बार हाथ धोना, बच्चों में व्यवहारिक परिवर्तन, एक विचार का बार-बार आना, मिर्गी, नसों की कमजोरी, बार-बार बेहोशी, नशे की लत, याददाश्त की कमजोरी और सेक्स संबंधी समस्याएं।

इस सफल आयोजन में कई सहयोगियों ने अपना अहम योगदान दिया, जिनमें डॉक्टर वी.के. श्रीवास्तव, पंचदेव गिरी, अजय कुमार यादव, प्रीति कुमारी, दिनेश मौर्य (लैब टेक्नीशियन), अंजलि, दीपक सिंह, अभिनव पटेल, विनय मिश्रा, नितिन यादव और सौरभ सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त, SUN PHARMA कंपनी के मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव्स और मैनेजर ने भी शिविर के संचालन में सहयोग प्रदान किया। साथ ही शांति नर्सिंग होम के समस्त स्टाफ का सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण रहा।

यह शिविर मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक सराहनीय कदम रहा।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *