युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिवार मे मचा कोहराम,पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
फर्रुखाबाद युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिवार में मचा कोहराम। मृतक दिहाड़ी पर लाइन मैन का कार्य करता था। पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।नगर के मोहल्ला काजम ख़ां निवासी रोहित कश्यप उर्फ नन्नू जनपद कासगंज के थाना गंजडुडवारा में दिहाड़ी पर लाइन मैन का कार्य करता था। बारिश के चलते वह अपने घर वापस आ गया था। बरसात रुकने पर वह रविवार की दोपहर गंजडुंडवारा स्थित अपने स्टोर पहुंचा। जहां शाम को उसने अपने साथी व साइड इंजीनियरों के साथ खाना खाया। देर शाम वह व उसका साथी स्टोर पर चले गए। देर रात उसके पेट में दर्द हुआ और उल्टियां होने लगी। उसका साथी सोमवार की सुबह 5 बजे उसे पास के ही एक डॉक्टर को दिखाने के लिए ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे प्राथमिक इलाज के बाद हालत को बिगड़ता देख एक निजी अस्पताल को दिखाने की सलाह दी। उसका साथ उसे बाइक से एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। डॉक्टर ने उसे किसी अच्छी जगह दिखाने को कहा। जिस पर उसका साथी उसे कायमगंज लेकर आ रहा था। तभी अचानक दरियावगंज के पास उसकी हालत बिगडी आनन फानन में उसका साथी उसे अलीगंज सीएचसी लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर परिजन सीएचसी अलीगंज पहुंचे और बेटे का शव घर ले आए। मां रीना का रो रो कर बुरा हाल है। इधर परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पोस्टमार्टम की मांग। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता राकेश कश्यप कैंसर के मरीज है। एक बड़ा भाई राहुल व दो छोटी बहन प्रिंयका व काजल है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने हत्या को आरोप लगाया।
Post Comment