फ़िरोज़ाबाद-

फिरोजाबाद नगर निगम की टीम द्वारा अवैध रूप से सड़क के दोनों और सरकारी जमीन पर कब्जा स्थानीय लोगों के द्वारा किया लिखित में कई बार शिकायत नगर निगम मै दी गई जिसका संज्ञान लेते हुए आज जिला प्रशासन की टीम और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण करने वालों ब अवैध तरीके से बनाए गए पक्की दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अपनी अपनी दुकानों को हटाने के लिए दिए निर्देश उसके बाद चला नगर निगम का बुलडोजर अतिक्रमण अभियान अतिक्रमण करने वालों के साथ नाली के ऊपर पक्का निर्माण कराने वालों पर भी कार्यवाही करते हुए नाली मुक्त कराई
रामगढ़ रोड पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर करा लिया गया था पक्का निर्माण उसको भी किया ध्वस्त
तड़के सुबह करीब नौ बजे निगम के अधिकारी कर्मचारी सहित नगर मजिस्ट्रेट बुलडोजर लेकर जाटवपुरी पहुंचे निगम के बुलडोजर देखते ही दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरते चले गए और निगम के दो बुलडोजर अतिक्रमण तोड़ते गए ।
वहीं इस मामले में एक मोड आया जब एक दुकानदार और पार्षद ने निगम की इस कार्यवाही पर कई सवाल भी खड़े किए एक दुकानदार ने कहा मेरे पास जमीन का बैनामा है लेकिन अधिकारियों ने मेरी एक ना सुनी बुलडोजर से मेरी दुकान को चकनाचूर कर दिया यह कार्यवाही पार्षद द्वारा कराई गई क्योंकि में निगम चुनाव में पार्षद का प्रतिद्वंदी था
वहीं पार्षद इमरान मंसूरी ने बताया निगम की यह निंदनीय कार्यवाही है रामगढ़ रोड बनने के लिए करीब एक वर्ष पूर्व से पास है लेकिन सड़क नहीं बनाई जा रही है बीच सड़क पर बिजली के दो दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर रखे हुए है जिन्हें हटाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट भी सरकारी अमला डकार गया और भूमिपूजन भी किया गया था एक वर्ष हो चुका लेकिन सभी कार्य ठंडे बस्ते में पड़े है इस सड़क पर कई सरकारी और अर्द्ध सरकारी स्कूल भी है कैसे बच्चे नालियों से होकर पढ़ने जाएंगेतो वहीं हम बात करें तो रोगियों के लिए दवा खाने भी मौजूद हैं मरीज़ कैसे दवाखानों तक पहुंच पाते होंगे ये तो भगवान ही जानता होगा लोग अपने घरों में प्रवेश करने के लिए भी असमर्थ है शहर में कई अन्य जगह भी अतिक्रमण है जैसे स्मार्ट सिटी के द्वारा बनाया गया बस स्टैंड रोड रेलवे स्टेशन रोड बहा किसी अधिकारी की क्यों नज़र नहीं जाती या यूं कहे कि बहा तक किसी अधिकारी को देखने से भी डर लगता हैं क्योंकि सत्ता पक्ष के भय से अपनी नौकरी का डर सताता होगा आखिर वहां क्यों नहीं चलता निगम का बुलडोजर

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *