फिरोजाबाद ।

मंडलायुक्त आगरा मंडल आगरा शैलेंद्र कुमार सिंह ने मंगलवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं नगर आयुक्त ऋषिराज के साथ स्मार्ट सिटी के क्रियात्मक और निर्माणाधीन परियोजनाओं का प्रत्यक्ष निरीक्षण कर वहां की प्रगति का जायजा लिया और सर्व प्रथम ककरऊ कोटी स्थित निर्माणाधीन नगर निगम के जोनल ऑफिस को देखने गए। जहां, निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा था, इस पर नाराज़गी जाहिर करते हुए उन्होंने, मैनपॉवर बढ़ाने के साथ ही साथ भवन निर्माण को ससमय पूरा करने के निर्देश दिए। सर भविष्य में इसी भवन को नगर निगम के मुख्य कार्यालय के रूप में प्रयोग किए जाने पर विचार करते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर में आवश्यक बदलाव और परिसर में व्यापक पैमाने पर पौधरोपण के साथ साथ निर्माणाधीन भवन में प्राकृतिक प्रकाश के आवागमन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने, आवागमन मार्ग को भी दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। इसके उपरांत, मंडलायुक्त भारत सरकार द्वारा 97 लाख की लागत से निर्मित ग्रीन क्रीमीटोरियम का निरीक्षण करने गए। जहां पर उन्हें बताया गया कि, यह क्रीमीटोरियम पूरी तरह गैस आधारित है। इसलिए, इससे किसी भी प्रकार का कोई पर्यावरणीय प्रदूषण नहीं होगा। इसका निर्माण 26 जून को प्रारंभ और 29 सितंबर को पूर्ण हुआ है। इसके पश्चात मंडलायुक गांधी पार्क स्थित सीनियर केयर सेंटर देखने गए। इसका निर्माण 153.08 की लागत से निर्मित किया गया है। जहां उन्हें, अवगत कराया गया कि, इसका 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही संपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने, निर्देश दिए कि सेंटर का जल्द संचालन शुरू किया जाए।

इसके अतिरिक्त मंडलायुक्त पालीवाल ऑडिटोरियम का निरीक्षण करने गए, जहां, उन्हें, अवगत कराया गया कि, इसका संपूर्ण कार्य जुलाई तक पूरा हो जाएगा। इस हॉल निर्माण हेतु 2.74 करोड़ का बजट स्वीकृत हुआ था। इसमें, नगर निगम और पर्यटन विभाग द्वारा 50 प्रतिशत-50 प्रतिशत की धनराशि खर्च की जा रही है, यह हॅाल आने वाले समय में सांस्कृतिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र होगा। जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त को अवगत कराया कि, इसी तरह का एक और ऑडिटोरियम कलेक्ट्रेट सभागार परिसर में निर्मित किया जा रहा है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *