ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद / टूंडला/थाना क्षेत्र की महिला रिपोर्टिंग चौकी के बाहर से ही होने वाली जनसुनवाईयों को बहुत देर तक देखते रहने के बाद आम जनता के प्रति महिला सब इंस्पेक्टर का रवैया, मधुर व्यवहार व अपनापन देखते हुए 65 वर्षीय एक बुजुर्ग ने बहुत हिम्मत जुटाकर चौकी प्रभारी अलवीना पठान को अपनी आप बीती सुनाई।
वह कुछ वर्ष पूर्व ही रेलवे में टिकट इन्स्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए हैं। पारिवारिक समस्या को लेकर अक्सर डिप्रेशन में रहते हैं। पत्नी भी दिव्यांग बेटे की बातों में आकर उनका ध्यान नहीं रखती और परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने जीवन में व्यस्त हैं। सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए, परिवार के खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही नहीं बल्कि, पुलिस के माध्यम से सिर्फ परिजनों को समझाने का एक प्रयास चाहते हैं। उदास होते हुए बोले कि, दो दिन पूर्व उनका जन्मदिन भी था। लेकिन, परिवार का कोई भी सदस्य ऐसा नहीं है जो, उनके साथ जन्मदिन मनाता उनकी खुशियों को साझा करता।
चौकी प्रभारी अलवीना पठान ने बुजुर्ग व्यक्ति की समस्याओं को गंभीरता से सुना उन्हें, पूरा सम्मान देते हुए “बर्थ डे केक” मंगवाकर थाने में बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ उनका जन्मदिन मनाया और केक खिलाकर खुशियां बांटी। सभी ने उन्हें, जन्म दिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। जिसे, देखकर बुजुर्ग की आंखों में खुशी के आंसू झलक पड़े और सभी को धन्यवाद व ढेर सारी दुआएं देते हुए कहा जीवन में खुशियां बहुत जरूरी हैं जो, परिवार के बिना संभव नहीं। टूंडला पुलिस ही मेरा परिवार है। मैंने पुलिस परिवार के साथ अपने जन्मदिन का केक काटकर स्वयं को बहुत ही गौरवान्वित महसूस किया है। थैंक यू उत्तर प्रदेश पुलिस।