सिरसागंज/फ़िरोज़ाबाद/-

विज्ञान भारती ब्रज प्रान्त के अंतर्गत जिला शाखा फिरोजाबाद के तत्वाधान में विद्यार्थी विज्ञान मंथन के राज्य मीडिया समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में विज्ञान भारती के कार्यालय पर निःशुल्क विज्ञान कैम्प के 35 वें दिवस पर मंत्र शक्ति से उत्पन्न भभूत समझाया गया।
अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस विज्ञान कैम्प के 35 वें दिवस पर विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ाने के लिए उन्हें विज्ञान के विभिन्न प्रयोगों को सिखाया जा रहा है। जिससे विद्यार्थी में विज्ञान को करके सीखने की प्रवत्ति में वृद्धि हो रही है। उन्होंने बताया कि 35 वें दिवस पर विद्यार्थियों को बताया कि ग्रामीण अंचल में ढोंगी व्यक्ति भोले ग्रामीणों को अपनी बातों में उलझाकर किस प्रकार मंत्र शक्ति से भभूत उत्पन्न करने का रहस्य समझाया। उन्होंने बताया कि ऐसे ढोंगी व्यक्ति हाथ में एल्युमीनियम का सिक्का या पन्नी को लेकर उस पर दिखावा करते हुए मरक्यूरिक क्लोराइड को डालते हैं। एल्युमीनियम की मरक्यूरिक क्लोराइड की क्रिया से एल्युमीनियम भभूत की राख में बदल जाता है। भभूत को दिखाकर विद्यार्थियों को अंधविश्वास को दूर करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर कु भावना, दीक्षा, ज्योति, माधुरी, ऐंजल यादव, स्वीटी तिवारी, सचिन कुमार, रोहित, रितिक, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *