×

थामे नहीं थम रही जीएसटी की चोरी,* *नायब तहसीलदार ने पकड़ी रामेश्वर नाथ मंदिर के पास से तम्बाकू भरी डीसीएम, कराई थाने में खड़ी

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान/कायमगंज, संवाददाता।नायब तहसीलदार ने सूचना पर कंपिल क्षेत्र के स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर के पास से एक तंबाकू से लदी डीएसीएम को पकड़ा। नायब तहसीलदार ने डीसीएम को थानों में खड़ा कर दिया। मास्टर माइंड बिना ई वे बिल के माल ढोहते है। जिससे चलते लाखों रुपए की जीएसटी चोरी होती है। जीएसटी विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की। शनिवार को नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को जानकारी मिली की तंबाकू से लदी एक डीएसीएम ट्रक कंपिल के रास्ते बाहर जा रहा है। जिसपर नायब तहसीलदार कंपिल थाने पहुंचे। जहां उन्होने एसओ कंपिल विश्वनाथ आर्य और पुलिस की टीम को साथ लिया। नायब तहसीलदार ने तंबाकू से लदी डीसीएम ट्रक यूपी 82 टी 9852 को रामेश्वर नाथ मंदिर के पास से पकड़ा लिया। जब नायब तहसीलदार ने ड्राइवर से प्रपत्र मांगे तो वह माल व फर्म से सबंधित किसी भी तरह का कोई भी प्रपत्र दिखा नहीं पाया। जिस पर नायब तहसीलदार ने डीसीएम ट्रक को कंपिल थाने में लाकर खड़ा कर दिया। इधर सूचना पर जीएसटी विभाग के राज्यकर अधिकारी रामसेवक कंपिल थाने पहुंचे जहां डीसीएम को वजन कराया। राज्यकर अधिकारी ने बताया कि डीसीएम का कुल 13 टन 2 कुंतल 30 किलो है। डीसीएम कंपिल से दिल्ली जा रही थी। पूछताछ करने पर चालक ने अपान नाम भानू निवासी जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव कैल्ठा निवासी बताया। जब चालक से माल से सम्बघिंत प्रपत्र मांगे तो वह नहीं दिखा सका। माल किस ट्रांसपोर्टर की गाड़ी है इसका पता नहीं लग पाया है न ही किस का माल है इस संबंध में कोई भी व्यापारी सामने नहीं आया है। उन्होने बताया कि माल के भौतिक सत्यापन के बाद जुर्माना वसूला जाएगा। इधर सूचना पर मण्डी सचिव की टीम मौके पहुंची और जांच पडताल की।

Post Comment

You May Have Missed