जमकर चले लाठी डंडे, हसिया, टकोरे दोनों तरफ से 8 घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव समौदिया निवासी ब्रजराज, रामबीर, दुर्जेश, अमित कुमार गौरव, सौरभ, सुमित व गीता देवी को पुलिस गंभीर घायल अवस्था में इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी लायी जहाँ प्रथम पक्ष से इलाज के दौरान व्रजराज ने बताया कि हमारा खेत सड़क के किनारे है और गांव के ही दुर्जेश का खेत हमारे खेत के पीछे लेकिन ये लोग अपना खेत सड़क तक बताते है और कब्ज़ा करना चाहते है कई बार पैमाइस भी करा चुके है आज हम और हमारा भतीजा रामबीर खेत पर थे तभी दुर्जेश व इनके दो दर्जन लोगों ने हमला कर दिया और मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। वही दूसरे पक्ष से दुर्वेश का कहना था कि घर से शिवम ट्रेक्टर लेकर मोरंग भरने गया था उसने ट्रेक्टर सड़क के किनारे लगा दिया ट्रेक्टर लगाते ही प्रथम पक्ष के लोग आए और कहने लगे कि हमारी जगह में ट्रेक्टर लगा दिया तुम्हारी हिम्मत कैसे पड़ी जबकि उसका ट्रेक्टर उनकी जगह में लगा ही नहीं था। गालियां बकने लगे बिरोध करने पर लगभग 15 से 20 लोगो ने एक राय होकर लाठी डंडो, हसिया व टकोरा से हमला कर उक्त 6 लोगो कोगंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
Post Comment