फिरोजाबाद ।

मोहर्रम और कावड़ यात्रा की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में धर्म गुरुओं एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें, मोहर्रम जुलूस व कांवड़ यात्रा की तैयारी को सकुशल संपन्न कराने हेतु समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और सभी जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित किया कि, सोशल मीडिया पर इस दौरान विशेष रूप से ध्यान रखें की कोई भी अफवाह या धार्मिक खबरें न फैल पाए, इस दौरान आप जो भी वालंटियर बनाएं उनकी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि, मोहर्रम के जुलूस के दौरान जो भी व्यक्ति माइक पर विभिन्न उद्घोषणाएं करता है वह जिम्मेदार होना चाहिए, इसके मुख से कोई ऐसा शब्द न निकले, जो विवाद का कारण बने, त्योहारों के दौरान विद्युत निर्बाध होनी चाहिए और इस दौरान पेयजल की व्यवस्था समुचित होनी चाहिए।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि, चिकित्सा की हर व्यवस्था दुरुस्त कर लें और हर स्थान पर डॉक्टर की तैनाती कर दी जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, निकलने वाले जुलूस के मार्ग में किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं किया जाएगा। क्योंकि, इससे अव्यवस्था फैलने का डर बना रहता है। साथ ही उन्होंने कहा कि, अलम व ताज़िए की ऊंचाई मानक के अनुरूप ही रहे।

साथ ही उन्होंने कहा कि, पचोखरा और राजावली मार्ग पर निकलने वाली कावड़ यात्रा के लिए हमने समस्त तैयारी पूर्ण कर ली है। साथ ही सभी धर्म गुरुओं को आश्वासन दिया कि पुलिस और प्रशासन की टीम सदैव उनके साथ रहेगी। अंत में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी धर्म गुरुओं से अपील की, कि आने वाले त्योहारों को आपसी सद्भाव भाईचारा प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं।

बैठक में विभिन्न धर्मो के धर्म गुरुओं के अतिरिक्त, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, नगर आयुक्त रिषि राज, अपर जिलाधिकारी विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, विद्युत एवं जल निगम के एक्स0इ0एन0 सहित सभी क्षेत्राधिकारी भी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *