फिरोजाबाद ।

जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें, जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि, योजनाओं की प्रगति की जानकारी हेतु वे, स्वयं फील्ड विजिट करें। लगातार आशाओं और ए0एन0एम0 के साथ बैठक कर चल रहीं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें। जिससे, जनपद में चल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं में प्रगति दिखाई दे। तथा, नागरिकों को लगातार इन सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्हें चिकित्सीय सुविधाओं हेतु अन्यत्र न जाना पड़े।

पोषण पुनर्वास केंद्र (एन0आर0सी0) की समीक्षा करते हुए, जिलाधिकारी ने कहा कि, जनपद में अधिक से अधिक कुपोषित बच्चों को केंद्र पर भर्ती किया जाए।

जिलाधिकारी को बताया गया कि, जनपद में सिर्फ, एक ही एनआरसी है जो, शिकोहाबाद में है। साथ ही उन्होंने कहा कि, यह छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।

जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि, 70 प्लस प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड जुलाई तक अवश्य बन जाना चाहिए। आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में सभी ब्लॉकों की स्थिति अत्यंत खराब है।

जिलाधिकारी ने कहा कि, इसके लिए अपर जिलाधिकारी से 70 प्लस जनपद के वृद्ध जनों की सूची लेकर शत-प्रतिशत 70 प्लस वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इसमें यदि, कोई भी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी लापरवाही करता है। तो, सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस कार्य में जो भी आशा शीथिलता बरत रहीं है, उसको नोटिस देकर निष्कासित किया जाए।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुष्मान भारत प्रीओथ में प्रगति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने धनपुरा, अरांव, दीदामई, जसराना के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों का वेतन रोकने का आदेश दिए।

आयुष्मान कार्ड योजना की धनराशि न खर्च करने पर जिला संयुक्त चिकित्सालय अधीक्षक और जिला महिला चिकित्सालय अधीक्षक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एन0क्यू0ए0एस0) की समीक्षा की, यह भारत सरकार द्वारा सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना है इसके तहत सी0एच0सी0 व पी0एच0सी0, अर्बन पी0एच0सी0, हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं का मूल्यांकन किया जाता है।

जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि, 25 जगह निरीक्षण कार्य यूनिसेफ टीम द्वारा किए गए हैं। जिसमें, और अधिक सुधार की अपेक्षा टीम द्वारा की गई है, यूनिसेफ की टीम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि, वी0एच0एन0डी0 में जिले में सुधार हो रहा है। लेकिन, वैक्सीनेशन में कुछ ब्लॉक पीछे चल रहे हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि, लगातार टीम वैक्सीनेशन के लिए सक्रिय रहें और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भी लगातार परिवारों के संपर्क में रहें। जिलाधिकारी ने इसके अलावा उन 10 सी0एच0ओ0 को सम्मानित करने की बात कही जो, लगातार अच्छा कार्य कर रहे हैं, जबकि, उन सी0एच0ओ0 को निकालने की बात कही, जो बॉटम 10 में है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *