×

तबांकू से भरी पिकअप को जीएसटी टीम ने पकडा,विभाग वसूलेगा जुर्माना

तबांकू से भरी पिकअप को जीएसटी टीम ने पकडा,विभाग वसूलेगा जुर्माना
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
जीएसटी विभाग की टीम ने तबांकू से भरी पिकअप को अचरा मार्ग से पकडा। जिसका बिल अगले दिन का कटा हुआ था। जीएसटी विभाग कार्रवाई कर जुर्माना वसूलेगा।
सोमवार को जीएसटी विभाग के एसी अभिषेक मिश्रा ने टीम के साथ के कायमगंज अचरा मार्ग पर तबांकू से लदी एक पिकअप को पकड़ा। उन्होने पहले प्रपत्र मांगे चालक ने अगली तारीख का बिल दिखाया। इस पर टीम संदिग्धता प्रकट हुई टीम चालक व वाहन को मण्डी समिति ले आई। जहां माल को भौतिक सत्यापन किया गया। एसी ने बताया कि माल कायमगंज से जनपद कानपुर देहात के अकबरपुर जा रहा था पिकअप को 23 सितंबर को पकड़ा गया जबकि माल का बिल 24 सिंतबर का कटा हुआ है। पिकअप में तंबाकू के 17 बोरे मिले है जिसका बिल आधार पर कटा हुआ है। बिल में माल की कीमत 44 हजार 8 सौ 80 रुपए दिखाई है। आग के कार्रवाई कर जुर्माना वसूला जाएगा।
शनिवार को नायब तहसीलदार मनीष वर्मा ने तंबाकू से लदी एक डीएसीएम ट्रक संख्या यूपी 82 टी 9852 को रामेश्वर नाथ मंदिर के पास से पकड़ा था जिसपर जीएसटी विभाग व मण्डी समिति माल का भौतिक सत्यापन किया था। मण्डी समिति ने माल का वजन कराया था जिसका कुल वजन 82 कुंतल था मण्डी ने माल की कीमत 4 हजार रुपए प्रति कुंतल लगाई थी जिसपर मण्डी सिमित ने 54 हजार 1 सौ 20 रुपए का जुर्माना लगाया है। जीएसटी विभाग की ओर से माल पर 3 लाख 44 हजार 400 रुपए का जुर्माना लगाया है। माल किसका यह जानकारी नहीं हो पाई है। डीएसीएम ट्रक चालक भानु ने ही माल का जुर्माना भरने की बात कही है।

Post Comment

You May Have Missed