×

अनपरा पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

आरोपी के पास से एक कुल्हाड़ी बरामद।

ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र अनपरा थाना क्षेत्र में 25.09.2024 को फरियादी रविशंकर यादव पुत्र रामप्यारे यादव निवासी कुलडोमरी टोला बैरपान थाना अनपरा सोनभद्र द्वारा थाना अनपरा पर आकर तहरीर दिया कि उसके चचरे भाई द्वारा उसकी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी गयी है उक्त तहरीर के आधार पर अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय द्वारा मुकदमा 141/2024 धारा 103(1) BNS के पंजीकृत किया गया प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु विशेष दिशा निर्देश दिए गये उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्वेक्षेण में अनपरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी अनपरा पुलिस टीम के द्वारा कठिन परिश्रम के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी करोड़पति यादव पुत्र रामअधार यादव निवासी कुलडोमरी टोला बैरपान थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 38 वर्ष को उसके घर से दिनांक 25.09.24 को समय करीब 18.05 बजे कुलहाड़ी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।इस कार्रवाई में मौजूद रहे . अनपरा थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय उ0नि0 राजेश कुमार सिंह.उ0नि0 सचितानन्द दास.का0 अजय कुमार वर्मा ,का0 प्रवेश सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ।

Post Comment

You May Have Missed