ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फतेहगढ़/फर्रुखाबाद/ पांचालघाट पर बरेली इटावा मार्ग पर गंगा जी पुल की जर्जर हालत को देखते हुए व्यापार मंडल मिश्रा गुट ने मरम्मत करने की उठाई आवाज़ डीएम को दिया ज्ञापन।पुल की खस्ता हालत की अनदेखी करने के कारण किसी समय पुल से कोई अप्रिय घटना हो सकती है पुल से भारी वाहनों के गुजरने के कारण पूरा पुल हिलने लगता है तथा पुल की सरिया व लोहे के गाडर भी साफ दिखाई दे रहे है काफी व्यस्त पुल होने के कारण कभी भी कोई हादसा हो सकता है कई प्रदेशों में अनेको पुल गिरने से सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है इस तरह की कोई घटना न हो इस लिए पांचालघाट के पुल की मरम्मत सही व मज़बूत तरीके से की जाना आवश्यक है बरसात होने के व बाढ़ की वजह से इस समय गंगा जी मे काफी पानी है रोज़ पानी भी छोड़ा जाता है घटना से पहले पुल का निर्माण व मरम्मत कराई जाए।रेलवे रोड का आज तक सड़क निर्माण व बिजली का कार्य व चौक चौराहा व रेलवे रोड का सौन्दर्य करण का कार्य शुरू नही किया गया है। अनेको बार उद्योग बंन्धु व व्यापार बंन्धु की बैठक में व्यापार मंडल मिश्रा गुट यह आवाज़ उठा चुका है आपके आदेश के बाद भी इस ओर किसी भी अधिकारी व नगर पालिका परिषद के अधिकारियो का ध्यान नहीं गया।व्यापार मंडल मिश्रा गुट इन मांगों पर जल्द कार्यवाही किए जाने की मांग करता है।