ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कम्पिल/कायमगंज/फर्रुखाबाद
पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फाँसी लगाकर, आत्महत्या कर ली। मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया। मृतक पत्नी, बच्चों के साथ घर मे रहता था। जबकि परिवार के अन्य सदस्य गांव मे रहते है। मौके पर पहुंची पुलिस, फॉरसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाये। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव पीएम हेतू भेज दिया है।
कस्बे के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी बीपी शाक्य (30)ने गुरुवार रात किसी पहर, घर के आँगन मे पड़े जाल के सहारे, साड़ी से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पानी बोतल की सप्लाई करने गये वाटर बॉय को कुंडी अंदर से बंद मिली। खिड़की से अंदर झांकने पर युवक का शव,फँदे पर लटकता देख, पड़ोसियों को सूचना दी। मोहल्ले वालों ने सूचना परिजनों को दी। मृतक पत्नी रूचि, बेटी आरुषि (5) के साथ कस्बे मे रहता था। जबकि पिता राज बहादुर अन्य परिजनों के साथ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर छितमा मे अन्य परिजनों के साथ रहते थे। मौत की खबर मिलते ही परिजन बिलखने लगे। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। फॉरसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाये। शव पीएम हेतू भेज दिया है। परिजनों ने बताया युवक का अक्सर पत्नी से विवाद होता रहता था। युवक से विवाद के बाद पत्नी अपने भाई के साथ बुधवार को मायके गयी थी।
एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया शव पीएम हेतू भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।