बरनावा शेखपुरा में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की ग्रामीणों के साथ बैठक

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत/ बडौत/ बिनौली श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर्व एवं कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार शाम बरनावा व शेखपुरा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
बैठक में एसडीएम बड़ौत मनीष यादव ने कहा कि कावड़ यात्रा को सकुशल संपन्न करना शासन की प्राथमिकता है। जिसमें गणमान्य ग्रामीणों का सहयोग जरूरी है। उन्होंने गत वर्षो की तरह परस्पर प्रेम और सौहार्द के साथ आयोजन को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की। सीओ बागपत श्रेष्ठा ठाकुर ने कहा कि इस क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिलती है। इसलिए कावड़ यात्रा को संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान ग्रामीणों ने बड़ौत मेरठ व दाहां मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की बैठक में बिनौली थाना अध्यक्ष शिवदत्त, एडीओ(पंचायत) प्रेम कुमार, इंस्पेक्टर(अपराध) जितेंद्र सिंह यादव, ग्राम सचिव गौरव राणा बरनावा चौकी प्रभारी रंजीत सिंह यादव, ग्राम प्रधान फिरोज खान, सुभाष शर्मा, महबूब अल्वी, विष्णु प्रधान, मोहित जैन, अबरार, मास्टर अरुण त्यागी, मनीष गुप्ता अजमल खान आदि मौजूद रहे।