ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। पुलिस लाइन स्थित बैरक के बाथरूम में दुपट्टे के सहारे एक ट्रेनी महिला सिपाही का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव मिलने से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा गया। जिला अस्पताल में ले जाये जाने के दौरान डाक्टरों ने ट्रेनी सिपाही की मौत की पुष्टि कर दी।
एटा जिले की निवासी 23 वर्षीय रानू जादौन पुत्री श्यामवीर सिंह इसी वर्ष पुलिस विभाग में भर्ती हुई थीं। कन्नौज की पुलिस लाइन में उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। शुक्रवार को पुलिस लाइन की बैरक में जब रानू की साथी ट्रेनी महिला सिपाही किसी कार्य से पहुंची तो दंग रह गईं। यहां रानू का शव बाथरूम की दीवार से लगे कपड़े टांगने के हैंगर से दुपट्टे के सहारे फंदे से लटक रहा था। साथी महिला के शोर पर अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी जिले के पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंची। आनन फानन में शव को नीचे उतारा गया और जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डाक्टरों ने रानू की मौत की पुष्टि कर दी। मामले की जानकारी से मृतिका रानू के परिजनों को भी सूचना दे दी गई थी, सूचना के कुछ देर बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए । वहीं मामले की सूचना पर कानपुर जोन के डीआईजी हरीश चंदर भी मौके पर पहुंचे। घटना को लेकर पूँछताँछ का सिलसिला जारी था।
घटना के पीछे क्या वजह रही होगी यह अभी साफ नहीं हो सका है। फिलहाल कोई भी विभागीय अधिकारी और कर्मी मामले को लेकर कुछ भी कहने को तैयार नहीं थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *