ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।
जिला प्रशासन ने समाज विरोधी लिप्त होने वाले 21 अपराधियों को जिला बदर कर दिया है।जिनके नाम व पते निम्न प्रकार है। अतुल कुमार पुत्र विश्राम सिंह निवासी ग्राम आवाजपुर थाना मऊदरवाजा, राम-लखन पुत्र सूरज पाल निवासी सीढे चकरपुर थाना राजेपुर, बब्लू यादव पुत्र अमर सिंह निवासी कांशीराम कालोनी रकाबगंज थाना मऊदरवाजा, रक्षपाल सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी नकटपुर थाना मोहम्मदाबाद, जमशाद पुत्र अब्दुल हसन निजामी ग्राम एकलहरा थाना कपिंल, गोलू उर्फ अभय सिंह पुत्र रामशंकर निवासी ग्राम खिरिया मुकुंद थाना मोहम्मदाबाद, सुभाष चन्द्र पुत्र विश्राम सिंह निवासी मौहल्ला पट्टी मदारी कस्बा थाना कपिंल, धर्मेन्द्र राठौर पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्वालटोली थाना फतेहगढ़,
कमल सिंह उर्फ भूरे पुत्र रतीराम निवासी ग्राम निसाई थाना मोहम्मदाबाद, रजी उर्फ रंजीत पुत्र शिवराम उर्फ करु निवासी शुकरुललाहपुर थाना नवाबगंज, रियाज खां पुत्र बन्ने खां निवासी ग्राम कटिया थाना कंपिल, प्रबल प्रताप सिंह पुत्र सुरेन्द्र निवासी ग्राम पकरिया थाना जहानगंज,
नितिन उर्फ सचिन पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम बरई थाना शमशाबाद, परमजीत पुत्र मोरपाल निवासी पाल नगला
थाना फतेहगढ़, शिवम् पुत्र संतराम निवासी ग्राम बरई थाना शमशाबाद,
गौरव श्रीवास्तव पुत्र जयनारायण निवासी ग्राम पजूं खिरिया थाना जहानगंज,
संजय उर्फ बब्लू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज, महेन्द्र उर्फ रिशू पुत्र राजकिशोर निवासी वरारिख थाना मोहम्मदाबाद,
चमन पुत्र छोटे निवासी मोहल्ला कटरा बू अली खां
कोतवाली फरुखाबाद, सौदान सिंह पुत्र मान सिंह निवासी कूंचा भवानी दास कोतवाली फर्रुखाबाद,
अमन उर्फ पंकज पुत्र सूरज पाल निवासी ग्राम ममापुर थाना कायमगंज।