ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। शहर के एक मोहल्ले में शातिर चोरों ने घर पर किसी सदस्य की मौजूदगी ना पाकर लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी पर हांथ साफ कर दिया। हरदोई जिले के राघवपुर मढिया गांव निवासी दीपक अवस्थी अपनी पत्नी के साथ कन्नौज जिले के चौकी सरायमीरा स्थित मोहल्ला देवियनटोला में स्थित मकान में रहते हैं।
दीपक सबमर्सिबल की बोरिंग कराने जहां अपने गांव गये हुये थे वहीं उनकी पत्नी मायके गई हुई थीं।
मौके का फायदा उठाकर शातिर चोरों ने दीपक के मकान को निशाना बनाया और गेट का ताला काटने के बाद मकान के अंदर घुसे। यहां शातिर चोरों ने 6 लाख रुपए कीमत के जेवर और बोरिंग के लिये रखे ढाई लाख रुपए की नकदी पर हांथ साफ कर दिया। चोरी गए जेवरातों में सोने का एक हार, एक जंजीर, तीन सोने की अंगूठियां भी शामिल हैं।
घटना की जानकारी जब घर लौटे दीपक को हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। एक अन्य दूसरी घटना में जिले के ही सौंरिख रोड स्थित एक खाद की दुकान में भी चोरों ने शटर तोड़कर नकदी और 21 पैकेट मक्का पार कर दी।
बता दें कि,छिबरामऊ के सौंरिख रोड स्थित सावित्री मार्केट में भोले ट्रेडर्स के नाम से प्रबल प्रताप सिंह की खाद की दुकान है। चोरी की घटना की जानकारी के बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। घटना को लेकर पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर चुकी है।
बताते चलें कि विगत दिनों जिले में शातिर चोरों का गिरोह सक्रिय है, और घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहा है।