ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद।

पुलिस की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी बीती रात थाना मऊदरवाजा के ग्राम छेदा नगला बाबरपुर निवासी
राम-रहीम के 25 बर्षीय पुत्र
दिलीप ने घर के कमरे में
साड़ी से फांसी लगा ली।
आज सुबह 5 बजे परिजनों द्वारा दिलीप को लटके देखें जाने पर घर‌ में कोहराम मच गया उसे तुरंत परिजनों ने उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दिलीप ने अपने दोनों पैरों पर और पेट पर हथियापुर चौकी के दो सिपाहियों द्वारा पिटाई
किये जाने का सुसाइट नोट
पेन‌ से लिखा था जिसको देखते ही लोगों में पुलिस के
प्रति रोष व्याप्त हो गया। सूचना मिलने पर मऊदरवाजा के थाना अध्यक्ष
बलराज भाटी सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।दिलीप के पिता राम-रहीस एवं बड़े भाई प्रदीप ने यह कहकर पंचनामा कारवाई का विरोध कर दिया पहले रिपोर्ट दर्ज कर उसकी कापी‌‌ दो थाना अध्यक्ष बलराज भाटी ने गुससाए लोगों को समझाकर आश्वासन दिया कि अभी रिपोर्ट दर्ज कर कापी देते हैं इसी दौरान पुलिस कर्मियों ने अंधेरे कमरे में वेड पर पड़े दिलीप के शव‌ को बैग में पैक कर दिया और शव‌ को कमरे से बाहर ले जाने लगे यह देखते ही परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने शव ले जाने का विरोध किया और दिलीप को जबरन छीनलिया इस दौरान महिलाओं और पुलिस कर्मियों में तीखीझड़पे हुई शव को राम रहीस
के दरवाजे के बाहर सूचना मिलने पर सांसद मुकेश राजपूत भतीजे राहुल राजपूत मौके पर पहुंचे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *