बेटियां आईं घर, साथ लाईं खुशियां और हरियाली का वचन

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत
बागपत /बागपत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत में प्रोबेशन विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने की। इस अवसर पर 32 नवजात कन्याओं और उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया और उनके साथ केक काट कर सेलिब्रेशन किया गया।
नवजात बालिकाओं को गोद में लेकर मातृत्व और वात्सल्य प्रेम का परिचय दिया। उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करने की अपील की। उन्होंने कहा, “बेटी केवल एक परिवार की नहीं, समाज और राष्ट्र की धरोहर होती है।” वह संस्कार, संवेदना और सृजनशीलता की वाहक होती है। उनके जन्म पर उत्सव मनाकर यह संदेश देना आवश्यक है कि बेटा-बेटी में कोई भेद नहीं।
इस अवसर पर नवजातों के जीवन को खुशहाल बनाने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिवारों को एक-एक पौधा भेंट किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि “पौधे को उपहार स्वरूप देना नवजात के जीवन में समृद्धि, हरियाली और स्थायित्व का प्रतीक है।” उन्होंने आमजन से बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग रहने का आह्वान भी किया उन्होंने सभी को प्रशस्ति पत्र में जन्म प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर तीरथ लाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरचंद वर्मा ,सी एच् सी बागपत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विभाष राजपूत, स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।