रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली। खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशदत्त आर्य ने सोमवार को बरनावा गांव में रेस्टोरेंट, ढाबों व मिठाई की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों पर रेट लिस्ट चस्पा करने, साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और खाद्य मानकों के अनुरूप खाद्य सामग्री बनाने व बेचने की हिदायत दी। उन्होंने दुकानदारों से अपने आसपास गंदगी न फैलाने और सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।निरीक्षण के दौरान दुकानों पर ग्राहक संतुष्टि फीडबैक स्टिकर भी लगाए गए। कुछ दुकानदारों के पास खाद्य सुरक्षा लाइसेंस न मिलने पर उन्हें कड़ी चेतावनी दी गई।बागपत जिले को कांवड़ यात्रा और कांवड़ मेले के लिए 6 अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी मिले हैं, जिन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। यशदत्त आर्य ने कहा कि बरनावा गांव के आसपास के सभी प्रमुख मार्गों, ढाबों, रेस्टोरेंट व फल विक्रेताओं पर निगरानी रखी जाएगी ताकि कांवड़ियों को सुरक्षित व स्वच्छ खाद्य सामग्री मिल सके।