रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत /बागपत में श्रावण मास में निकलने वाली कांवड़ यात्रा एवं महाशिवरात्रि महापर्व-2025 को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय के नेतृत्व में कस्बा बड़ौत में ड्रोन कैमरे की सहायता से यात्रा मार्ग, शिव मंदिरों, प्रमुख चौराहों, संवेदनशील एवं भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार राय ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ड्रोन कैमरे से निगरानी कर प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी। साथ ही यातायात को सुचारु बनाए रखने, श्रद्धालुओं को सुविधा देने एवं आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया के लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान भी मौजूद रहे।