रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत में मंगलवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने परेड की सलामी ली। परेड निरीक्षण के बाद उन्होंने जवानों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु दौड़ लगवाई और तत्पश्चात अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल कराई गई।
इस दौरान क्वार्टर गार्ड, परिवहन शाखा, डायल-112, फायर सर्विस, जेटीसी भोजनालय, जेटीसी जवान बैरक आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।
एएसपी ने जवानों की फिटनेस, अनुशासन और व्यवस्था पर संतोष जताया और कहा कि इस तरह की नियमित परेड से न केवल अनुशासन बढ़ता है बल्कि कार्य में भी निखार आता है।