×

पुलिस ने तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा किया दर्ज


कायमगंज/फर्रुखाबाद
गुमराह कर धोखाधड़ी से खेत बेचने पर पुलिस ने तीन आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
नगर के मोहल्ला बजरिया वृन्दावन निवासी अंकित वर्मा ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र मे कहा कि 31 जनवरी 2023 को उसने कंपिल थाना क्षेत्र के गांव सवितापुर निवासी राजेश कुमार व उसके भाई अवधेश कुमार से खेत खरीदा था। बैनामा में गबाह गांव हमीरपुर काजी निवासी शिवसिंह है। उसका कहना है कि ये तीनों शातिर किस्म के लोग है। उसने जिस खेत को खरीदा था उस खेत को राजेश व अवधेश ने 16 दिसंबर 2021 को जनपद एटा के थाना अलीगंज के गांव आजमनगर के परगना जयपुर मोहम्मद नगर बजरा निवासी अर्चना व क्षेत्र के गांव देवरी इस्माइलपुर निवासी प्रतिमा को पहले ही बेंच दिया था। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी।

Post Comment

You May Have Missed