ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।


फ़िरोज़ाबाद/ जसराना/ जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं जिला आबकारी अधिकारी रवि वर्मा के निर्देशन में उपजिलाधिकारी जसराना, क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक जसराना भूपेंद्र कुमार व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कांवड़ मार्ग स्थित देशी एंव कम्पोजिट दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण क्यू-आर कोड के माध्यम से स्टॉक स्कैन करने के साथ साथ स्टॉक का भौतिक सत्यापन। सीसीटीवी कैमरों के संचालन की स्थिति की जांच कीl ईपोस मशीन के द्वारा शराब की बिक्री की भी जांच की। लाइस धारकों को साफ सफाई रखने, कैमरा चालू रखने, कांवड़ के समय तक भीड़ न लगाने के निर्देश दिए।नियमों का पूर्ण रूप से पालन न होने पर कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी।