ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।


फिरोजाबाद/ लायंस क्लब फ्रेंड्स की अध्यक्षा रूपाली गर्ग के नेतृत्व में लायंस क्लब फ्रेंड्स के पदाधिकारी व सदस्यों ने जलेसर रोड स्थित शिव शक्ति वृद्धाश्रम कैंपस में अमरूद, अनार, अशोक, बेलपत्र व अन्य फलों के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
लायंस क्लब फ्रेंड्स के पूर्व गवर्नर विश्वदीप सिंह एवं महासचिव मुकेश कुमार गुप्ता मामा सहित अनिल गर्ग, रूपाली गर्ग, अंजलि गर्ग, संगीता वाधवा, सुनील वाधवा, मुकेश कुमार गुप्ता मामा, रवीश गुप्ता, अनिल लहरी, पियूष अग्रवाल व समस्त पदाधिकारियों व महिला सदस्यों ने वृक्षारोपण किया।