ईस्ट इंडिया टाइम्स सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । रेलवे बोर्ड मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक मानव तस्करी के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम “एक लॉन्ग ड्राइव मानव तस्करी के विरुद्ध” के तहत चिराग समिति सदस्यों ने यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिटी के रेलवे स्टेशन पहुंचकर आरपीएफ, जीआरपी एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना पुलिस के साथ एक जागरूकता रैली निकाली और बच्चों को कैसे बचाया जाए इस विषय पर विस्तार से बताया। इस दौरान, टीम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं संस्था कार्यकर्ताओं ने बोगी के अंदर घूम रहे बच्चों से भी पूछा कि, किसके साथ हो ? काफी बच्चों से अलग-अलग प्रश्न की मानव तस्करी से संबंधित कोई भी केस प्राप्त नहीं हुआ।
संस्था निदेशक डॉ जफर आलम ने जागरूक करते हुए बताया कि, किसी भी ट्रेन से मानव तस्करी ना हो इस उद्देश्य से चिराग सोसायटी द्वारा शुक्रवार को एक विशेष अभियान चलाया गया। जो, आगे भी चलता रहेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रेलवे सुरक्षा बल से सी.आर.पी.मीना, एस.आई. नंदराम वर्मा, एस.आई. प्रभु दयाल मीणा, सी.टी. रिंकू चौधरी, एल.सी.टी. आरती, जी.आर.पी. फिरोजाबाद से एस.आई.देवव्रत यादव, एच.सी. देवेश कुमार, एच.सी. सुरेश चौधरी एल/ सी दिशा सिंह, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग थाना से एस.आई. धनपाल सिंह, एस.आई. सोबरन सिंह, रवि शंकर निषाद, एस.आई. गोवर्धन राम, एल.सी.टी. प्रियंका,
चिराग सोसायटी से मुख्तार आलम, मोहम्मद, परवेज, समरीन खान, दिलीप कुमार शर्मा, शाहनवाज खान व अन्य उपस्थित रहे।