10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया भगवान आशुतोष का जलाभिषेक, सुरक्षा रही चाक-चौबंद

बागपत/ बागपत पूरा महादेव मंदिर में श्रावण मास की महाशिवरात्रि के अवसर पर बागपत के प्रसिद्ध एवं सिद्ध पीठ परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और दिल्ली-एनसीआर सहित दूर-दराज़ से आए क़रीब 10 लाख से अधिक शिवभक्तों ने भगवान आशुतोष का गंगाजल से जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का भी शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वज पूजन कर किया। मंदिर परिसर ‘बम बम भोले’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से गूंजता रहा।पुलिस रही अलर्ट मोड पर, थर्ड आई से निगरानी कांवड़ियों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मंदिर परिसर और मार्गों की “तीसरी आंख” से निगरानी की गई। कहीं कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए स्वयं मेरठ जोन के पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर ने मंदिर स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
पुलिस महानिदेशक ने शांतिपूर्ण व व्यवस्थित कांवड़ यात्रा के सफल संचालन पर जनपद प्रशासन, पुलिस बल, स्वयंसेवी संस्थाओं और आम नागरिकों का आभार जताया मेले के दौरान स्वास्थ्य कैंप, जलपान शिविर, खोया-पाया केंद्र समेत अनेक व्यवस्थाएं की गईं। स्काउट एंड गाइड, NCC, व माय भारत स्वयंसेवकों ने भी श्रद्धालुओं की सेवा में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *