ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। क्षत्रिय बहिनों द्वारा हरियाली तीज महोत्सव शिवम रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने ।तीज के गीतों पर जमकर नृत्य किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताऐं तीज क्वीन, डांस कंपटीशन, परिधान प्रतियोगिता, बेस्ट स्माइल, बेस्ट हेयर स्टाइल, समय बद्धता प्रतियोगिता में क्षत्रिय बहनों ने बढ-चढ़कर प्रतिभाग किया। जीतने वाली महिलाओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेयर कामिनी राठौर रही दीप प्रचलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ लक्ष्मी सिकरवार, दीपशिखा भदौरिया, अनु जादौन, ओमलता सिंह, नीलम तोमर, पूजा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। तीज की कार्यक्रम में क्षत्रिय बहनों ने तीज गानों एवं भजनों पर जमकर नृत्य किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस दौरान शिव-पार्वती के स्वरूपों ने भजनों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। जिसे देखकर सभी दर्शकगण मंत्र मुग्ध हो गये। वहीं महिलाओं ने श्याम आया रे घनश्याम आया, झूला झलेरे राधेरानी झूलाने तेरा श्याम आया आदि भजनों पर सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम चार-चाॅद लगा दिए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिव-पार्वती की झांकी, झूला, बच्चों के गेम, एवं सेल्फी पाॅइट आदि रहा। कार्यक्रम के समापन पर सभी को रिटर्न गिफ्ट भी दिए गए कार्यक्रम का सफल संचालन एवं अनु जादौन ने किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *