ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद । श्री बाबा महाकाल भक्त मण्डल समिति द्वारा एक रेस्टोरेंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें, समिति के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 जुलाई, सोमवार शाम 4 बजे राधा कृष्ण मंदिर से बाबा महाकाल की भव्य पालकी गाजे बाजों के साथ निकाली जाएगी। जो, मंदिर श्री राधा कृष्ण से प्रारंभ होकर सदर बाजार, सेंट्रल चौराहा, वर्फखाना चौराहा होते हुए डाकखाना चौराहा स्थित सिद्धेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर पहुंच कर संपन्न होगी। बाबा की पालकी के आगे मनोज शर्मा (कजरारे तेरे मोटे-मोटे नैन) एवं गौरव पांडा (आलकी न पालकी जय बोलो महाकाल की) अपने भजनों से भक्तों को रिझाते हुए चलेंगे एवं वाराणसी से आई बाबा महाकाल की झांकी और प्रयागराज की काली बाबा की पालकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।
उन्होंने, बाबा महाकाल के सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पालकी यात्रा में शामिल होने और सांय 5 बजे से भव्य फूल बंगला व छप्पन भोग के दर्शन लाभ उठाने की अपील की।
वार्ता में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष राजेश झा, मुख्य व्यवस्थापक गोपाल वर्मा, व्यवस्थापक गोपाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अनमोल अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष निखिल शर्मा, मंत्री नीरज यादव व अन्य उपस्थित रहे।