ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद/टूंडला/थाना क्षेत्र के गांव उलाऊ में 12 मई को जहरीला पदार्थ खाकर हालत बिगड़ने से हुई मौत के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद केस का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि, थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को दही में जहरीला पदार्थ खिलाकर उसकी हत्या कर दी थी।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि, थाना टूंडला क्षेत्र के गांव उलाऊ निवासी रामढकेली ने टूंडला थाने में 24 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बेटे सुनील की मौत के लिए उसकी पत्नी और उसके प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी। वादिया के बेटे सुनील कुमार को उसकी पत्नी शशि ने अपने प्रेमी यादवेंद्र पुत्र मनोज कुमार निवासी उलाऊ के साथ मिलकर षड़यंत्र के तहत जहरीला पदार्थ खिला दिया था। जिसमें, उसकी तबियत बिगड़ गई थी। 12 मई को सुनील को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबियत में थोड़ा सुधार होने पर परिजन अस्पताल से उसे घर ले गए थे। जहां, पत्नी ने दोबारा उसे दही में जहर दे दिया, जिसके बाद 14 मई को उसकी मृत्यु हो गई थी। युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। बाद में शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि, पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति की जहर देकर हत्या की है।
एसपी सिटी ने बताया कि, विगत एक साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी ने पति को मारने के लिए ऑनलाइन सल्फास मंगाया था, जिसे पति को दही में मिलाकर खिला दिया था। शुक्रवार को पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।