ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
वादकारियों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जनपद व तहसील न्यायालयों में लंबित मामलों का निस्तारण सुलह-समझौते के माध्यम से किया जाएगा।
तहसील सभागार में अपर जिला जज संजय कुमार षष्ठम की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ,तथा मीडियेशन कंशीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली कि निगरानी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय फर्रूखाबाद द्वारा मध्यस्थत विवाद समाधान की सहज,शीघ्र और विश्वासपूर्ण प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अपील की कि समस्त वादकारी एवं विद्धान अधिवक्तागण राष्ट्रहित में मध्यस्ता अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक प्रत्येक कार्य दिवस में प्रातः दस बजे से सायं पांच बजे तक जनपद न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में लम्बित वैवाहिक विवाद के मामले,दुर्घटना दावे के मामले,घरेलू हिंसा के मामले,चैक बाउन्स के मामले,वाणिज्यक विवाद के मामले,सेवा विवाद के मामले,शमनीय आपराधिक मामले,उपभोक्ता विवाद के मामले,ऋण वसूली के मामले,सम्पत्ति के बटवारे से सम्बन्धित मामले,भूमि अधिग्रहण के मामले,अन्य उपयुक्त दीवानी के मामलों का निस्तारण मध्यस्ता कराकर मामलों में शीघ्र न्याय पाएं। सभा में मुख्य रूप से अभिनितम उपाध्याय,नीरज कुमार अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फर्रूखाबाद,नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,लिपिक रामसिंह मौर्ये,पीएलवी अधिकारमित्र शिव प्रताप,पैनल लाॅयल जवाहर सिंह गंगवार,रेवन्यू बार के अध्यक्ष विशेश्वर दयाल आदि सहित अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *