ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर; त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस ओर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दे रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत कुमाऊं परिक्षेत्र आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से चुनाव संपन्न करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान चल रहा है। बाजपुर में भी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे है। वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने ग्राम शिवपुरी तथा गंगापुर केलाखेड़ा के मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश दिए।कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि चुनाव को व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया चल रही है। वही कुमाऊं आईजी ऋद्धिम अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न करने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा ने यदि कोई अराजकता फैलाएगा तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वही 26 हरसान जिला पंचायत सीट से निर्दलीय प्रत्याशी उमा जोशी ने भाजपा पर फर्जी मतदान करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा जो लोग अपने घरों से वोट डालने के लिए आये नहीं उनके वोट डलवा दिये।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *