ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद/ स्कूल चलो अभियान के तहत चाइल्ड फंड इंडिया पेस दिशा एवं बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला दखल में “स्कूल चलो अभियान” के तहत जन जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें, सभी बच्चे घर-घर विद्या दीप जलाओ- अपने बच्चे सभी पढ़ाओ आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। जागरूकता रैली का शुभारंभ विधायक सदर मनीष असीजा एवं महानगर अध्यक्ष सतीश दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर किया।
सदर विधायक मनीष असीजा ने शिक्षा के महत्व और बच्चों के अधिकारों के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि, सरकार द्वारा आरटीई के अंतर्गत सर्व शिक्षा अभियान चलाया जा रहा है इसके तहत सभी को अनिवार्य एवं निशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है उच्च शिक्षित एवं प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, साथ ही निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, यूनिफॉर्म और मिड डे मिल दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि, सरकार की मंशा है कि सभी बच्चे स्कूल में नामांकित हों। रैली में शामिल बच्चे गगन भेदी नारे घर घर विद्या दीप जलाओ-अपने बच्चे सभी पढ़ाओ लगा रहे थे।
जागरूकता रैली में मुख्य रूप से प्रधानाचार्य भगवानदास शंखवार, कासिम अली, राजीव यादव, अनुपम शर्मा रेखा शर्मा विद्यालय स्टॉफ व अन्य प्रबुद्ध जन शामिल रहे।