ईस्ट इंडिया टाइम रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे स्थित माया हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। अस्पताल को सील कर दिया गया है। प्रेम किशोर की पत्नी रविता को आशा कार्यकर्ता द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रविता का सीजर से प्रसव कराया गया और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। कुछ समय बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी। हॉस्पिटल स्टाफ उन्हें आगरा ले जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई थी। स्टाफ ने प्राइवेट एम्बुलेंस में शव छोड़कर अस्पताल में ताला लगाकर भाग गया था। परिजन शव को वापस माया हॉस्पिटल लेकर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। पुलिस ने शव को शिकोहाबाद जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया था। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल पर पथराव किया । एक महिला नेशनल हाईवे सर्विस रोड पर लेट गई, जिससे जाम लग गया था। थानाध्यक्ष अनुज कुमार राणा के समझाने के बावजूद भी परिजन उग्र रहे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुल सका था। गुरुवार को एसडीएम डॉ. गजेंद्र पाल सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया और अस्पताल को सील कर दिया। कुछ दिन पूर्व फिरोजाबाद के प्रेम हॉस्पिटल में हुई थी एक महिला की मौत जिसके बाद खाना पूर्ति कर इति श्री कर दी गई आखिर क्यों नहीं होती है इन हॉस्पिटलों पर कार्यवाही सीज होने के बाद क्यों खुल जाते हैं यह अवैध हॉस्पिटल

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *