ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत /बागपत में शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की हकीकत जानने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने शनिवार को सूरजपुर महनवा स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया और पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे। जिलाधिकारी ने छात्रों के उत्तरों से उनकी समझ और शिक्षण स्तर का मूल्यांकन किया। कुछ बच्चों ने उत्तर देकर प्रभावित भी किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने मिड-डे मील योजना की समीक्षा करते हुए भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं उपलब्धता की भी जांच की। भोजन में प्रयुक्त सामग्री, पकवानों की स्वच्छता, पोषण स्तर और वितरण प्रक्रिया की बारीकी से पड़ताल की गई। उन्होंने रसोइयों से भी बात की और बच्चों से भोजन के स्वाद एवं नियमितता को लेकर फीडबैक लिया।जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया और शौचालयों की स्थिति, पेयजल व्यवस्था एवं छात्र उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि बच्चों को केवल पाठ्यपुस्तकों तक सीमित न रखें, बल्कि व्यावहारिक ज्ञान, नैतिक शिक्षा और संवाद कौशल भी विकसित करें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *