ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। यूपी में स्कूल मर्जर के विरोध में सपा ने पीडीए पाठशाला की शुरूआत की है। यह शुरूआत कन्नौज जनपद के उमर्दा ब्लॉक के जैनपुर ग्राम पंचायत के गांव बिलंदापुर, रामनगर और छत्तरपुर गांव में युवा सपा नेता आशीष यादव ने शुरूआत की। स्कूल मर्जर के बच्चों को पीडीए की पाठशाला में युवा सपा नेता द्वारा काफी किताबें देकर उनको पढ़ाया गया।उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने ‘पीडीए पाठशाला’ अभियान शुरू कर दिया है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की शिक्षा नीतियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे गरीबों से शिक्षा का अधिकार छीनने की साजिश बताया है। अखिलेश यादव ने पढ़े-लिखे नौजवानों, पार्टी समर्थकों और सेवानिवृत्त शिक्षकों से अपील की है कि वे उन गांवों में बच्चों को पढ़ाने के लिए ‘पीडीए पाठशाला’ चलाएं, जहां स्कूल बंद हो रहे हैं। इसी कड़ी में,कन्नौज जनपद के उमर्दा ब्लॉक के जैनपुर ग्राम पंचायत के गांव बिलंदापुर, रामनगर और छत्तरपुर गांव में युवा सपा नेता आशीष यादव की अगुवाई में ‘पीडीए पाठशाला’ लगाई गई, जहां आसपास के गांवों के बच्चों को एकजुट होकर पढ़ाया गया।